EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद् डा. धाराबल्लभ पाण्डेय को साहित्य अभ्युदय सम्मान

09:19 PM Jan 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था युगधारा फाउंडेशन लखनऊ के तत्वावधान में नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित दो दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह में अल्मोड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद, एवं गणितज्ञ डॉ. धाराबल्लभ पांडेय ’आलोक’ को सम्मानित किया गया। उन्हें शाल ओढ़ाकर श्रीफल, प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर साहित्य अभ्युदय सम्मान से अलंकृत किया। यह सम्मान उन्हें भीष्म प्रतिज्ञा महाकाव्य के लिए दिया गया।

Advertisement

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डा. पांडेय को विभिन्न पुस्तकों एवं लेखों पर विभिन्न पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. पांडे की अब तक 20 रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें 5000 वर्षीय ईसवीं कैलेंडर, 22500 वर्षीय ईसवीं विक्रमी, बांग्ला व शक संवत् का संयुक्त कैलेंडर तथा कैलेंडर पर आधारित गणितीय शोध एवं विश्लेषण समयालोक सुदर्शनी पुस्तक भी सम्मिलित है।

इस मौके पर युगधारा फाउंडेशन की ओर से विभिन्न श्रेणियां में कुल 39 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह मे युगधारा फाउंडेशन की निदेशिका सुश्री सौम्या मिश्रा, रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे, श्रीनिवास शुक्ला, प्रो. विश्वम्भर शुक्ला, डॉ. सागर खादीवाला, अजय पाठक, शिव मोहन सिंह, प्रदीप भट्ट, डॉ. मुकुंद नीलकंठ, हेमलता मिश्र, अनिल मलोकर, पूनम मिश्रा, डॉ. प्रमोद शुक्ला, अविनाश बागड़े, डॉ. वीणा दादे, तारा पाण्डेय, एसपी सिंह, रवि शुक्ला, बीकानेरी, जगदीश थपलियाल, अरुण नामदेव, मुकेश कुमार सिंह, किंजल मेहता, शीतल कोकाटे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश बागड़े ने किया।

Advertisement

Related News