अल्मोड़ा: दिव्यांगजनों के लिए मतदान में मददगार बनेगा 'Saksham-ECI एप'
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इस बार लोकसभा सामान्य निर्वाचन में दिव्यांगजनों को 'Saksham-ECI एप' कई सुविधाएं प्रदान करेगा। दिव्यांगजन इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर विभिन्न सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें मतदान में काफी सहूलियत होगी। यह एप भारत निर्वाचन आयोग ने विकसित किया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिव्यांगजनों द्वारा अपने मत का अधिकाधिक प्रयोग करने तथा दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा Saksham-ECI एप विकसित किया है। इस मोबाइल एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए एप के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मतदाता बनने के लिए रजिस्टर करने, एपिक कार्ड में सुधार करने, मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन करने, मतदाता सूची में अपना नाम जांचने, पोलिंग बूथ की जानकारी देने तथा स्वयं को दिव्यांग मतदाता के रूप में चिह्नित करने की सुविधा इस एप से मिलेगी। उन्होंने जिले के समस्त दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान करने के लिए सभी सुविधाओं एवं जानकारी के सम्बन्ध में अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या एपस्टोर से Saksham-ECI एप डाउनलोड कर सकते हैं तथा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सुलभ, सुगम एंव समावेशी मतदान करने के साथ ही उक्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।