अल्मोड़ा: लोनिवि के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का वेतन रोका, स्पष्टीकरण तलब
✍️ रात अवरुद्ध सड़क खुलवाने में देरी की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मलुबे से अवरुद्ध सड़क को खुलवाने में लापरवाही बरतने पर संज्ञान लिया है और इसके लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के मामले से संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि गत दिवस यानी 03 सितम्बर सायं करीब साढ़े सात बजे जिले के धौलछीना-शेराघाट मोटरमार्ग पर सुपई बैण्ड के पास मलुबा गिरने से मार्ग अवरूद्ध हुआ था। इस पर जिलाधिकारी को शिकायत मिली कि मार्ग को खुलवाने में निर्माण खंड, लोनिवि अल्मोड़ा के संबंधित सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता ने मार्ग को सुचारु करने के लिए तत्काल कार्यवाही नहीं की और काफी विलंब से मार्ग खुला। जिससे जनता परेशान रही। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित उक्त कार्मिकों से लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कार्मिकों ने संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।