अल्मोड़ा : जीजीआईसी की संस्कृति बिष्ट ने किया विद्यालय का नाम रोशन
✒️ गद्गद हैं माता—पिता व गुरुजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जीजीआईसी अल्मोड़ा में अध्यनरत छात्रा संस्कृति बिष्ट ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। उनका स्थान उत्तराखंड के टॉपर्स में 17 वें स्थान पर आया है।
उल्लेखनीय है कि संस्कृति बिष्ट राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की छात्रा रही है। वह मूल रूप से ग्राम माल की निवासी हैं, जबकि हाल में दुगालखोला रह रही है। संस्कृति के पिता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माल गणेश सिंह बिष्ट और माता सुनीता बिष्ट गृहणी हैं।
संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता— पिता व गुरुजनों को दिया है। संस्कृति के पिता वर्तमान में टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष, कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अभिभावक शिक्षक संघ जीजीआईसी अल्मोड़ा के अध्यक्ष पद पर हैं। वह दुगालखोला में एक रेस्टोरेंट का भी संचालन करते हैं।