For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

राइंका हवालबाग में विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला 21 व 22 नवंबर को

07:28 PM Nov 15, 2023 IST | CNE DESK
राइंका हवालबाग में विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला 21 व 22 नवंबर को
Advertisement

📌प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने विद्यालयों से की प्रतिभाग की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यू कास्ट) एवं राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 21 व 22 नवंबर को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में दो दिवसीय विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला (वर्कशॉप ऑन साइंस पापुलराइजेशन) का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

कार्यक्रम के संयोजक व राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इस कार्यशाला में हवालबाग व ताकुला विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।

Advertisement

प्रतियोगिताएं जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की जाएंगी। कार्यशाला में प्रसिद्ध पर्यावरणविद, आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एरीज) व विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रोफेसरस द्वारा रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण, पारंपरिक वैज्ञानिक पद्धतियां, साइंस पेपर राइटिंग आदि पर व्याख्यान दिए जाएंगे।

साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग का भ्रमण भी कराया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व आकर्षक पुरुष्कार प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक विद्यालयों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Advertisement

Advertisement