EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शराब के नशे में धुत्त अल्मोड़ा से नैनीताल जा रहा स्कूटी चालक गिरफ्तार

09:12 PM Dec 02, 2023 IST | CNE DESK
स्कूटी चालक गिरफ्तार
Advertisement

📌 नैनीताल बारात में होना था शामिल

✒️ ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। पुलिस ने अल्मोड़ा से नैनीताल बारात में शामिल होने जा रहे एक स्कूटी चालक को शराब पीकर व बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया है।

स्कूटी चालक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

शराब के नशे में धुत्त मिला स्कूटी चालक

आदेश के क्रम में थाना भवाली के खैरना क्षेत्र में प्रभारी चौकी खैरना दिलीप कुमार द्वारा टीम के साथ आज वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जांच में पाया गया कि नैनीताल निवासी चालक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूटी वाहन संख्या UK04AJ4628 को चलाकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी बारात में शामिल होने जा रहा था‌।

एमबी एक्ट में गिरफ्तारी

जिस पर चालक को शराब पीकर, बिना लाइसेंस वाहन चलाते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा उसे धारा 185/202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार व कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल रहे।

Advertisement

Big News : अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, नृसिंहबाड़ी से गिरफ्तार

Advertisement

Related News