For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Accident : क्वारब के पास रोड़ी पर रपट गई स्कूटी, 02 घायल, अल्मोड़ा रेफर

07:11 PM Jun 02, 2024 IST | CNE DESK
accident   क्वारब के पास रोड़ी पर रपट गई स्कूटी  02 घायल  अल्मोड़ा रेफर
क्वारब के पास रोड़ी पर रपट गई स्कूटी, 02 घायल, अल्मोड़ा रेफर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां क्वारब के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी के चलते एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही रपट गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूटी चालक लमगड़ा से हरतोला के लिए निकला था। पीछे एक बालिका बैठी थी। अचानक क्वारब डांठ के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी में स्कूटी रपट गई। जिसके बाद दोनों अचेत हो गए।

Advertisement

क्वारब पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी

सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस के जवान आनंद राणा, एचएसआई गोविंदी टम्टा व गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले गए। जहां डॉ. खुशबू और जीएनएम कमलेश द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में स्कूटी चला रहे मनोज बिष्ट 38 साल पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट, निवासी हरतोला (भवाली) तथा रेनू बिष्ट 17 साल पु​त्री हर सिंह बिष्ट निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा शामिल हैं।

Advertisement


Advertisement
×