EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Ranikhet : होटल की आड़ में बेच रहा था अवैध शराब, संचालक गिरफ्तार

02:14 PM Oct 28, 2023 IST | CNE DESK
Ranikhet : होटल की आड़ में बेच रहा था अवैध शराब, संचालक गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां गनियाद्योली में होटल की आड़ में अवैध शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 130 पव्वे देशी—अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं।

Advertisement

नशे के धंधे पर लगायें लगाम : एसएसपी

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा राम चंद्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नशा तस्करों व अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही को कहा गया है।

आदेश के अनुक्रम में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में गत दिवस रानीखेत पुलिस द्वारा होटल व ढाबा चेकिंग की गई। इस दौरान कस्बा गनियाद्योली, रानीखेत में एक व्यक्ति मनीष आर्या को अपने होटल में अवैध रुप से शराब बेचते मिला।

Advertisement

कुल 130 पव्वे देशी—अंग्रेजी शराब के बरामद

होटल से 130 पव्वे अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई। जिस पर आरोपी मनीष आर्या को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष आर्या उम्र-28 वर्ष पुत्र प्रकाश चंद्र यहां शिव मंदिर के पास रानीखेत, अल्मोड़ा का निवासी है। बरामद शराब की कीमत लगभग 16 हजार रुपये है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बद्री सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रकाश, कांस्टेबल कमल गोस्वामी व अशोक गिरी शामिल थे।

Tags :
Hotel operator arrested for selling illegal liquorHotel operator arrested in RanikhetIllegal liquor business in hotelIllegal liquor found in hotelRanikhet Newsअवैध शराब बेचने पर होटल संचालक गिरफ्ताररानीखेत न्यूजरानीखेत में होटल संचालक गिरफ्तारहोटल में ​अवैध शराब का धंधाहोटल में मिली अवैध शराब

Related News