EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora : पैत्रक गांव रस्यारा पहुंचा सेन परिवार, लिया ग्वल देवता का आशीर्वाद

06:45 PM Nov 07, 2023 IST | CNE DESK
पैत्रक गांव रस्यारा पहुंचा सेन परिवार, लिया ग्वल देवता का आशीर्वाद
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व चिराग सेन (Lakshya Sen and Chirag Sen) परिवार सहित अपने पैत्रक गांव सोमेश्वर के ग्राम रस्यारा पहुंचे। सेन परिवार ने यहां ग्वल देवता का आशीर्वाद लिया। लक्ष्य व चिराग ने अपने पिता कोच डीके सेन (Coach DK Sen) के निर्देशन में पूजन कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Advertisement

International badminton player Lakshya Sen latest news

गत सोमवार को पैत्रक गांव रस्यारा पहुंचने पर सेन परिवार का ग्रामीणों ने फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। गांव के मंदिर में उन्होंने पूजा—अर्चना, हवन व भंडारा किया।

Advertisement

सेन परिवार का पैत्रक गांव से है खासा लगाव

ज्ञात रहे कि सेन परिवार काफी दशकों पूर्व अल्मोड़ा बस गया था। इसके बावजूद पारिवारिक जन आज भी अपने पैत्रक गांव के प्रति खासा लगाव रखते हैं। पंडित नवीन चंद्र पांडे ने पूजन कार्य संपन्न करवाया।

इस मौके पर पूरन लाल सेन और उन की धर्मपत्नी, ग्राम प्रधान उमेश मेहरा, विजय सेन, लक्ष्य सेन की तीनों बुआ साधना सिंह, मीना नेगी व गीता पंत, भारतेंदु पंत, हेमा बिष्ट, भानु सेन, हरीश सेन, राजू सेन, सोनाली सेन, आर्यन सेन, हेमा बिष्ट और सभासद दीपक वर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लक्ष्य सेन चाइना पहुंच चुके हैं। जहां जल्द ही वह अगली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं चिराग सेन इस वक्त बेंगलुरु में हैं।

सपरिवार कैंची धाम दर्शन के बाद अल्मोड़ा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन

Tags :
Chirag SenCoach DK SenLakshya SenPaitrak village reached Lakshya and Chirag SenRasyara villageSen family took the blessings of Golu DevtaSomeshwarकोच डीके सेनचिराग सेनपैत्रक गांव पहुंच लक्ष्य व चिराग सेनरस्यारा गांवलक्ष्य सेनसेन परिवार ने लिया गोलू देवता का आशीर्वादसोमेश्वर

Related News