EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: एसएसपी से मिले वरिष्ठ नागरिक, समस्याओं पर चर्चा

05:56 PM May 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ वाहनों की पार्किंग, रफ्तार व नशाखोरी से संबंधित 04 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की व्याप्त समस्याओं को लेकर आज वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर का एक शिष्टमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से मिला और उनसे समस्याओं पर चर्चा करते हुए 04 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसएसपी ने समस्याओं के निदान के लिए पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

डे केयर संस्था के शिष्टमंडल ने एसएसपी देवेंद्र पींचा से नगर की प्रमुख 5 सूत्रीय समस्याओं पर चर्चा और इनके निराकरण के अनुरोध के साथ उन्हें संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माल रोड में वृद्धजनों समेत बच्चों व महिलाओं को पैदल चलने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए पार्किंग व्यवस्था सही रखने व सड़क के दोतरफा दुपहिया वाहनों की पार्किंग हटान, माल रोड में दुपहिया वाहनों की गति में नियंत्रण रखने की मांग की। इसके अलावा अल्मोड़ा शहर में आपराधिक गतिविधियों तथा नशे के प्रचलन पर रोक लगाने और अल्मोड़ा के तिराहों/चौराहों पर विभिन्न पर्यटक तथा धार्मिक स्थानों के चित्र के साईन बोर्ड लगाने की मांग शामिल है।

एसएसपी ने समस्याओं के निदान के लिए पूरा प्रयास करने का आश्वासन वरिष्ठ नागरिकों को दिया। एसएसपी ने गौर से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा की मतगणना के बाद माल रोड व बाजार क्षेत्र में तीव्र गति से वाहन चलाने पर अंकुश लगाया जायेगा। माल रोड में दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। प्रतिनिधि मण्डल में संस्था के संस्था अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी‌, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह रावत, गजेन्द्र सिंह, डा. जेसी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट, आनन्द सिंह बगड्वाल, पीएस सत्याल, पुष्पा कैड़़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनैना, शंकर दत, तारा चन्द्र साह, रमेश चन्द्र पाण्डेय, बाला दत्त काण्डपाल, चन्द्रशेखर बनकोटी आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related News