अल्मोड़ा: नगर में गंदे पानी की आपूर्ति से वरिष्ठ नागरिक खफा
✍️ शुद्ध पेयजलापूर्ति करने व रानीधारा सड़क की दशा सुधारने की पुरजोर मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की संस्था 'डे केयर सेंटर' ने नगर में गंदे पानी की आपूर्ति और रानीधारा मोटरमार्ग की दुर्दशा पर सख्त ऐतराज किया है। संस्था की साप्ताहिक बैठक में इन समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिकों ने शीघ्र शुद्ध पेयजलापूर्ति करने और रानीधारा सड़क में जल्द डामरीकरण करने की पुरजोर मांग उठाई। इसके अलावा बंदरों व आवारा कुत्तों के आतंक से नगरवासियों को निजात दिलाने की मांग उठाई।
यहां रैमजे इंटर कालेज परिसर में आयोजित डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक वर्तमान में जल संस्थान द्वारा नगर में गंदा पानी सप्लाई किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति करना जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है। बैठक में एक स्वर से शुद्ध पेयजलापूर्ति करने की मांग उठाई। इसके अलावा नगर के रानीधारा सड़क मार्ग की दुर्दशा पर नाराजगी व्यक्त की और अविलंब इस मार्ग को ठीक करने की मांग की। साथ ही बैठक में नगर के मुख्य पटाल बाजार क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में बन्दरों व आवारा कुत्तों के आतंक से जनता को निजात दिलाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
बैठक में रेडक्रॉस अल्मोड़ा द्वारा देवीय आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने की सराहना की। वहीं डे केयर संस्था के कोषाध्यक्ष चन्द्रमणि भट्ट के दुगालखोला स्थित मकान को अंधड़ से क्षति पहुंचने पर दुख व्यक्त किया गया। बैठक में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह रावत, गजेन्द्र सिंह, चन्द्रमणि भट्ट, आनन्द सिंह बगड्वाल, पीएस सत्याल, पुष्पा कैड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनैना मेहरा, आनन्द बल्लभ लोहनी, शंकर दत्त भट्ट, तारा चन्द्र साह, किशोर चन्द्र जोशी, मथुरा दत मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, गिरीश चन्द्र जोशी, बाला दत्त काण्डपाल आदि ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी और संचालन डा. जेसी दुर्गापाल ने किया।