For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन बांग्लादेश लौटा, अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस

12:17 PM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन बांग्लादेश लौटा  अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस
Advertisement
















दिल्ली | बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है। वो बांग्लादेश, जो शेख हसीना (Sheikh Hasina) के लिए कभी अपना सा था, कुछ ही घंटों में बिल्कुल बेगाना हो गया। हालात कुछ ऐसे हुए कि महज 16 घंटे के भीतर एक प्रधानमंत्री को न सिर्फ सत्ता छोड़नी पड़ी, बल्कि अपना देश भी हमेशा के लिए छोड़ना पड़ गया। नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण की आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि शेख हसीना की सत्ता जलकर राख हो गई। बांग्लादेश में 4 अगस्त को भड़की व्यापक हिंसा ने 5 अगस्त को ऐसा तांडव मचाया कि शेख हसीना के पास देश छोड़ने के अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचा। ढाका छोड़ते ही शेख हसीना अपने सबसे पुराने और अजीज दोस्त भारत के पास शरण के लिए दौड़ी चली आईं। वह C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से सोमवार को वह ढाका से त्रिपुरा के अगरतला के रास्ते भारत पहुंचीं।

सोमवार शाम को 6 बजे के करीब उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। जहां से सेना की मदद से उनको किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया, शेख हसीना अभी कहां रुकी हैं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सवाल ये भी है कि वह भारत से कहां जाएंगी।

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन C-130J ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी और अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ा। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​इस पर कड़ी नजर रख रही हैं।

Advertisement

खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह करीब नौ बजे हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले C-130J ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में सवार नहीं हैं। बांग्लादेश वायु सेना का C-130J परिवहन विमान 7 सैन्यकर्मियों के साथ बांग्लादेश में अपने बेस की ओर उड़ान भर रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज एयर बेस से उड़ान भरने वाले C-130J परिवहन विमान में सवार नहीं हैं। वो मंगलवार सुबह तक भी भारतीय वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में गरुण कमांडो लगे हैं।

इधर, बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। शेख हसीना के सबसे बड़े आलोचकों में शामिल नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस इस सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे। विपक्षी पार्टी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शनकारी छात्रों को पूरा समर्थन देंगे। खालिदा जिया ने लोगों से नए सरकार बनने तक शांत रहने की अपील की है।

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के 7 सबसे बड़े अपडेट...

>> राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी।
>> प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।
>> राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए, जगह-जगह तोड़फोड़ की।
>> पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
>> भारत में BSF ने पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया।
>> बांग्लादेश की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई।
>> भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया और इंडिगो ने भी ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
>> विदेश मंत्री एस जयशंकर ने PM नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम मुलाकात की और उन्हें अपडेट दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की।

शेख हसीना के भारत आने से अब तक की कहानी

>> बांग्लादेश के संकट पर कुछ ही देर में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। यह सर्वदलीय बैठक केंद्र सरकार ने बुलाई है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जानकारी देंगे।
>> सूत्रों के मुताबिक किसी अन्य देश में शरण मिलने तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी।
>> सोमवार को ढाका छोड़ते समय शेख हसीना ने भारत के लिए सुरक्षित रास्ते की मार्ग की मांग की थी, उनकी अपील को तुरंत स्वीकार कर लिया गया।
>> सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने शेख हसीना के भारत पहुंचते ही बांग्लादेश वायु सेना के सी-130 विमान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।
>> भारत में शेख हसीना के विमान के उतरने तक उस पर सेना ने कड़ी नजर रखी।
>> शेख हसीना जब गाजियाबाद के हिंडन एरयबेस पहुंचीं तो उसके बाद उनको एक सेफ हाउस भेज दिया गया।
>> हिंडन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा समेत शीर्ष खुफिया और सैन्य अधिकारियों के साथ शेख हसीना से मिलने पहुंचे।
>> सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। जिस जगह पर पूर्व बांग्लादेशी पीएम रुकी हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही सख्त कर दी गई है।
>> भारत सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि शेख हसीना को यहां घर जैसा ही महसूस हो।
>> पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक में शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने की घटनाओं के नाटकीय मोड़ की समीक्षा की गई।
>> कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा के दौरान बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा पर मुख्य फोकस किया गया।
>> पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस बैठक में अजित डोभाल मौजूद नहीं थे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए।
>> बैठक में शेख हसीना की "भारत समर्थक" छवि के साथ-साथ विरोध प्रदर्शनों में भारत विरोधी तत्वों की भागीदारी की वजह से भारतीय नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।

Advertisement

×