For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों की कमी, अभिभावक चिंतित

01:14 PM Aug 28, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों की कमी  अभिभावक चिंतित
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। जिससे अभिभावक अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रधानाध्यापक व भाषा शिक्षक का पद पहले से ही रिक्त है, इधर कार्यरत शिक्षकों को दूर मेलगांव व्यवस्था पर भेजा जा रहा है। जिस पर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है और मुख्य जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों की कमी से आहत अभिभावक संघ एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों की कमी को अविलंब दूर करने की पुरजोर मांग की है, ताकि विद्यालय में पठन—पाठन व्यवस्थित व सुचारु हो सके। ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा है कि इस विद्यालय के शिक्षकों को यहां से 14 किलोमीटर दूर मेलगांव में व्यवस्था पर भेजा जा रहा है। इससे एक ओर व्यवस्था में लगे शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर विद्यालय का पठन—पाठन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा है कि मेलगांव के निकट ही इण्टर कालेज व जूनियर हाईस्कूल हैं, इसके बावजूद दूर कफलनी के शिक्षकों को व्यवस्था पर भेजा गया, जबकि कफलनी में प्रधानाध्यापक समेत भाषा के शिक्षक का पद पहले से ही रिक्त चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement


















×