EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं में युवा कांग्रेस नेता पर झोंका फायर, मुकदमा दर्ज

10:32 PM Jan 16, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

लालकुआं समाचार | युवा कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिंदुखत्ता के इंद्रानगर निवासी युवा कांग्रेस के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कमल दानू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि सोमवार रात वह अपने मित्र घोड़ानाला निवासी गोपाल सिंह नेगी के आवास पर गए थे। लौटते समय मित्र के घर से कुछ आगे जाने पर सामने से तीन कारों में सवार होकर आए लोगों ने उन्हें रोक लिया। देसी तमंचे से एक के बाद एक दो फायर कर दिए। एक गोली उनकी कनपटी और दूसरी पेट के बगल से गुजर गई। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो आरोपी उनके सिर पर डंडे से वार कर फरार हो गए।

Advertisement

तहरीर में कमल दानू ने भगत सिंह दरियाल, देवेंद्र सिंह नैनवाल, सतीश सनवाल, विजय जोशी, सचिन दानू, शुभम दानू समेत अन्य चार पांच अज्ञात युवकों पर हमले का आरोप लगाया है। कमल का आरोप है कि आरोपी उनसे राजनीतिक रंजिश रखते हैं। इसलिए हमला किया गया। वहीं कोतवाली लालकुआं में पहुंचे कई कांग्रेसियों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Related News