EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पनुवानौला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामलीला महोत्सव शुरू

06:02 PM Oct 27, 2023 IST | CNE DESK
पनुवानौला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामलीला महोत्सव शुरू
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा

पनुवानौला में रामलीला : धौलादेवी ब्लॉक के पनुवानौला में रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज शुक्रवार से हो गया है। रामलीला का आयोजन 05 नवंबर तक चलेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पनुवानौला की रामलीला का अपना विशेष महत्व और इतिहास है। बुजुर्ग बताते हैं कभी यहां लकड़ी के छिलके तथा गैस जलाकर भी रामलीला का मंचन होता था। उस दौरान भी ग्रामीण बड़े उत्साह से रामलीला देखने आया करते थे।

पनुवानौला बाजार में होने वाली रामलीला को देखने मुख्य रूप से खोला, बीना, खसपड, क्वेराली, मनियागर, मैचून, आरतोला, जागेश्वर, कोटुली धोनी क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं।

Advertisement

आज विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। कमेटी के अध्यक्ष जगदीश गैड़ा ने बताया श्री रामलीला महोत्सव 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा एवं 6 नवंबर को तिलपात्र व भंडारा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों व राम भक्तों से रामलीला में पहुंचने की अपील की है।

यहां देखिए विगत वर्ष आयोजित रामलीला का एक दृश्य —

Advertisement

Tags :
Shri Ramlila Mahotsav begins with Vedic chanting in Panuvanaulaअल्मोड़ा के पनुवानौला में रामलीलापनुवानौला की रामलीलारामलीला कमेटी पनुवानौलावैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामलीला महोत्सव शुरू

Related News