EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: आसाम रायफल्स में बहन, तो भाई सीआरपीएफ में बना सब इंसपेक्टर

10:35 AM Oct 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ चौखुटिया के ऊंचावाहन गांव निवासी सूरज व इंदु ने किया नाम रोशन
✍️ बच्चों की सफलता से माता—पिता गदगद, तो क्षेत्रवासी में खुशी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पहाड़ के गांवों के कई होनहार यह बात साबित कर चुके हैं कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यही बात फिर साबित की है सगे भाई—बहन सूरज व इंदु ने। जो अल्मोड़ा जिले की चौखुटिया तहसील अंतर्गत मासी क्षेत्र के ऊंचावाहन गांव के निवासी हैं। जो सामान्य परिवार से हैं। बहन इंदु गांव की पहली महिला है, जो अपनी मेहनत के बल पर असम रायफल्स में तैनात है और अब छोटे भाई सूरज सीआरपीएफ में सब इंसपेक्टर बने हैं। एक साधारण परिवार से गांव से निकलकर इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं पूरा क्षेत्र गदगद है।

Advertisement

चौखुटिया के ऊंचावाहन गांव निवासी गोविंद सिंह रावत दिल्ली में अपना निजी व्यवसाय करते हैं, जबकि माता गृहिणी है। इनकी दो पुत्रियां अंजू रावत व इंदु रावत तथा एक पुत्र सूरज रावत है। सबसे बड़ी अंजू दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है जबकि दूसरी बहन इंदु आसाम राइफल में भर्ती हो गई, जो सफलतापूर्वक सेवा दे रही है। इंदु ऊंचावाहन गांव की पहली लड़की है, जो सेना ज्वाइन की। मेहनत व लगन से परिवार गौरवान्वित हो रहा है। इसी कड़ी में परिवार में एक और उपलब्धि इधर तब जुड़ गई, जबकि जब अंजू व इंदु का भाई सूरज की सीआरपीएफ में सब इंसपेक्टर के पद पर तैनाती हो गई। मध्य प्रदेश के नीमच में हुई पासिंग आउट परेड में उसने सफलता प्राप्त कर माता—पिता का गर्व से सीना चौड़ा किया। सूरज ने पासिंग आउट परेड में पूरे बटालियन का नेतृत्व भी किया। गांव में जन्मे सूरज ने प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और मेहनत कर मुकाम पाया।

Advertisement

सूरज की इस उपलब्धि से उसके माता—पिता गदगद हैं, तो पूरा गांव क्षेत्र खुश है। गांव के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी शंकर सिंह बिष्ट, सूबेदार गोविन्द सिंह रावत, मोहन सिंह मेहरा, दिल्ली विकास समिति ऊंचावाहन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, आनंद रावत, गिरीश बिष्ट, समाजिक कार्यकर्ता जगदीश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे ने सूरज व इंदु की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि इन होनहारों ने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Related News