EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

1.15 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

01:10 PM Nov 01, 2023 IST | CNE DESK
1.15 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement

अल्मोड़ा पुलिस ने 01 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत 1.15 लाख रूपये बताई गई है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है।

Advertisement

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस मोरनौला चौकी क्षेत्र शहरफाटक बाजार के पास चेकिंग की गइ। इस दौरान आरोपी अनिल कुमार के कब्जे से 1 किलो, 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अरोपी ने किया यह खुलासा

मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि आरोपी रुद्रपुर सिडकुल में किसी कंपनी में नौकरी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह चरस बेड़चूला, मुक्तेश्वर से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। जिसे वह अपने गांव बरेली ले जाकर थोड़ा-थोड़ा मात्रा में लोगों को बेचकर अधिक धन कमाना चाहता था। आरोपी चरस जिस किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है, उक्त संबंध में विवेचना की जा रही है। संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

चरस तस्करी के आरोपी का विवरण

गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार उम्र-29 वर्ष पुत्र भजन लाल ग्राम बिहारीपुर अब्दुल रहमान थाना क्योलड़िया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके पस से कुल 01 किलो 150 ग्राम चरस मिली। जिसकी कीमत बाजार में 01 लाख 15 हजार रूपये के करीब है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल —

चरस तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी करने में लमगड़ा पुलिस ने बड़ी भूमिका निभाई। टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत, प्रभारी चौकी मोरनौला उप निरीक्षक संजय जोशी, हेड कांस्टेबल ललित मोहन जोशी, देवराज सिंह, दिनेश कार्की तथा कांस्टेबल गिरीश प्रसाद शामिल रहे।

Advertisement

हल्द्वानी : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले

Related News