EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने यूरोप जाएंगी अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी

05:08 PM Apr 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 हाईकोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता स्निग्धा विशेष रुप से आमंत्रित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कई वैश्विक सम्मेलनों में प्रतिभाग कर चुकी अल्मोड़ा निवासी एवं उच्च न्यायालय उत्तराखंड की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी आगामी 14 अप्रैल 2024 को प्राग (यूरोप) रवाना होंगी। जहां वह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। (आगे पढ़िये)

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आगामी 16 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2024 तक प्राग (यूरोप) में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टी आर्गेनाइजेशन (इनक्लो) का महाधिवेशन हो रहा है। जिसमें उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी भी हिस्सा लेंगी, उन्हें विशेष रुप से आमंत्रित किया है। खास बात ये है कि स्निग्धा को इनक्लो की ओर से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) में इस समूह की ओर से चल रहे न्यायिक व अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है। (आगे पढ़िये)

Advertisement

मालूम हो कि इनक्लो दुनियाभर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ ही नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। इनक्लो दुनियाभर के प्रमुख मुद्दों व गंभीर मामलों पर गहन अध्ययन कर आईसीजे एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है। (आगे पढ़िये)

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की पुत्री स्निग्धा लंबे समय से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथ विक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव, समाज के कमज़ोर व वंचित तबकों की पैरवी कर रही हैं। जो 14 अप्रैल को दिल्ली से प्राग, चैक रिपब्लिक को रवाना होंगी। वह इससे पहले भी पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन आदि के कई मुद्दे पर अनेक वैश्विक सम्मेलनों में प्रतिभाग कर चुकी हैं।

Advertisement

Related News