For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

...तो ऐसे मिला रानीखेत बाजार में खोया महिला का सोने का लॉकेट

02:56 PM Jan 15, 2024 IST | CNE DESK
   तो ऐसे मिला रानीखेत बाजार में खोया महिला का सोने का लॉकेट
सोने का लॉकेट, तो ऐसे मिला रानीखेत बाजार में खोया महिला का सोने का लॉकेट। CCTV फुटेज आई काम।
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखे। एक महिला का सोने का लॉकेट रानीखेत बाजार में कहीं गिर गया। काफी ढूंढ—खोज कर भी जब नहीं मिला तो महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। CCTV कैमरों की फुटेज में एक व्यक्ति बाजार में गिरे लॉकेट को उठाता दिखाई दिया। यहीं से पुलिस एक्टिव हुई और संबंधित ​से लॉकेट प्राप्त कर महिला के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 12 जनवरी, 2024 को रानीखेत निवासी श्रीमती नेहा माहरा ने कोतवाली रानीखेत में एक सूचना दी। जिसमें उसने बताया कि उनका एक सोने का लॉकेट रानीखेत बाजार में कहीं गिर कर खो गया है। यह भी बताया कि काफी ढूंढखोज कर ली है लेकिन नहीं मिल पाया है, जिससे वह बहुत परेशान है।

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिली बड़ी मदद

प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली रानीखेत के निर्देश पर एचपीयू में नियुक्त कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा लॉकेट स्वामिनी से लॉकेट खोने से संबंधित संभावित स्थानों की जानकारी प्राप्त कर उन स्थानों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया।

पहचान में आया ​बाजार में गिरा लॉकेट उठाने वाला

पुलिस ने अथक प्रयासों से एक व्यक्ति की पहचान की गई। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सोने का एक लॉकेट बाजार में गिरा हुआ मिलना बताते हुए लॉकेट पुलिस कर्मियों को सुपुर्द किया गया। हालांकि पुलिस ने उक्त व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।

Advertisement

गत दिवस लॉकेट स्वामिनी नेहा माहरा के कोतवाली रानीखेत आने पर उनसे सोने का लॉकेट की पहचान कराकर कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा सोने का लॉकेट सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया अपना सोने का लॉकेट वापस पाकर महिला बहुत प्रसन्न हुई उनके द्वारा कांस्टेबल कमल गोस्वामी का आभार व्यक्त करते हुए रानीखेत पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।

Advertisement
Advertisement