EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

स्पेन की अदालत ने Telegram App पर राष्ट्रव्यापी रोक का आदेश दिया

04:18 PM Mar 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

मैड्रिड | स्पेन की राष्ट्रीय अदालत ने मीडिया कंपनियों के अनुरोध पर एहतियात तौर पर देश में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह जानकारी स्पैनिश मीडिया ने दी।

ला वैनगार्डिया समाचारपत्र ने शनिवार को कहा कि प्रमुख स्पेनिश मीडिया समूहों मेडियासेट, एट्रेसमीडिया और मूविस्टार ने इस प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री छापने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद न्यायाधीश सैंटियागो पेड्राज़ ने टेलीग्राम की सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया।

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि जांच जारी रहने तक स्पेन में Telegram App निलंबित रहेगा और नेटवर्क ऑपरेटर सेवाओं पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

हालांकि ला वैनगार्डिया ने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद, Telegram App तक पहुंच को पूरी तरह से रोक लगाना मुश्किल है। स्पुतनिक के एक संवाददाता ने शनिवार शाम को जानकारी दिया कि यह ऐप अभी भी स्पेन में चल रहा है।

Advertisement

Tags :
Telegram AppTelegram की सेवा निलंबितTelegram पर रोक का आदेश

Related News