For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: सोशल मीडिया के जरिये बालक के गुम होने की सूचना पर एसएसपी ने लिया संज्ञान

01:13 PM Mar 28, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  सोशल मीडिया के जरिये बालक के गुम होने की सूचना पर एसएसपी ने लिया संज्ञान
Advertisement

✍🏿 निर्देश पर दो घंटे अंदर बरामद किया बालक, पुलिस का आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से एक बालक के गुम होने की सूचना मिलने का तुरंत संज्ञान लिये और उसके तलाश कर परिजनों की मदद करने के निर्देश दिए। तत्काल पुलिस ने छानबीन की और दो घंटे के भीतर बालक को रानीखेत बाजार से बरामद कर लिया गया। इस पर बच्चे के परिजनों ने एसएसपी व पुलिस का आभार जताया।

Advertisement

गत बुधवार को कठपुड़िया अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने करीब सायं 5:30 बजे सोशल मीडिया “X” हैंडल पर एसएसपी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस को टैग कर एक पोस्ट की। जिसमें एक नाबालिग बच्चे के दोपहर 01 बजे से कठपुड़िया अल्मोड़ा से गायब होने, अभी तक कोई पता नहीं चल पाने और बच्चे के गुम होने से उसकी मां के सदमे में होने संबंधी सूचना दी थी और बालक की तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ सुनील धानिक व कांस्टेबल कविन्द्र सिंह देऊपा को पोस्ट में दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर बालक के परिजनों से वार्ता करने तथा उनकी हरसम्भव मदद करने के लिये निर्देशित किया।

इसके बाद पुलिस टीम ने बालक के परिजनों से सम्पर्क कर बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की। तो परिजनों ने बताया कि बालक किसी कार्य से कठपुड़िया गया था, उसके बाद के उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा हैं और ना ही घर वापस आया। उसकी लगभग 01 घंटे पूर्व उसके दोस्त से वार्ता हुई थी, तो रानीखेत की ओर जाना बताया गया। इसके बाद से बालक मोबाइल नम्बर स्वीच ऑफ आ रहा हैं। मीडिया सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के आधार पर कोतवाली रानीखेत में तैनात कांस्टेबल कमल गोस्वामी ने रानीखेत नगर क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी जुटाई और काफी मशक्कत के बाद लगभग 02 घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को रानीखेत बाजार क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। इस पर परिजनों ने एसएसपी अल्मोड़ा के एक्शन की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Advertisement


Advertisement
×