EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा में 04 केंद्रों पर होगी आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा

07:27 PM Dec 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ उप जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों पर लागू की निषेधाज्ञा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा 8 दिसंबर यानी कल आयोजित की जा रही आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा अल्मोड़ा में 04 केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, ताकि परिशांति भंग नहीं होने पाए।

Advertisement

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा कल प्रातः 11 बजे से अपराह्न 01 बजे के मध्य होनी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन में कतिपय असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावनाओं को उद्धेलित कर परिशान्ति भंग करने एवं लोक परिशान्ति को विक्षुब्ध किये जाने की सम्भावना के मद्देनजर प्रभावी निरोधात्मक उपाय तत्काल एवं अनिवार्य रूप से किये जाने की आवश्यकता है। अल्मोड़ा में इस परीक्षा के लिए 04 केंद्र सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के लोअर कैम्पस, मिडिल कैम्पस व अपर कैम्पस तथा जीजीआईसी अल्मोड़ा को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सम्पादन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश परीक्षा केन्द्र में 08 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक प्रभावी रहेगा, बशर्ते कि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाये। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लघंन करेगा, तो उसका यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अर्न्तगत दण्डनीय अपराध होगा।

Advertisement

Related News