EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: अपराधियों पर सख्ती और अपराधों पर लगे लगाम— पींचा

09:45 PM May 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मासिक क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश
✍️ थानाध्यक्ष भतरोंजखान बने 'पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ'

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षी देवेंद्र पींचा ने आज पुलिस लाइन सभागार में जिले के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। जिसमें अपराधों की समीक्षा करते हुए तमाम जरुरी दिशा—निर्देश दिए गए। बैठक में गत अप्रैल माह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस दफा थानाध्यक्ष भतरौजखान 'पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ' चुने गए। इनके साथ ही 09 अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया। वहीं कर्मचारी सम्मेलन में समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण करवाया।
समीक्षा में ये दिए निर्देश

Advertisement

क्राइम मीटिंग में एसएसपी श्री पींचा ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, न्यायालय में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, विवेचकों का उचित मार्गदर्शन करने, लम्बित आनलाइन व आफलाइन शिकायतों का निस्तारण करने, लम्बित माल मुकदमाती का निस्तारण करने, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली कराने, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टालरेन्स की नीति अपनाकर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने, होटल/ढाबा, होम स्टे, स्पा सेंटरों आदि की औचक चेकिंग करने, निरोधात्मक कार्यवाही के साथ ही जन जागरुकता लाने, नाबालिगों व महिला के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी करने, साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। महिला सुरक्षा के दृष्टि से उन्होंने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों व कालेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजने के निर्देश भी दिए।
नये कानून बताए, समस्याएं सुनीं

Advertisement

बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की जानकारी दी और इन कानूनों का भली-भांति अध्ययन करने तथा नवीन कानूनों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। आज क्राइम बैठक से पहले कर्मचारी सम्मेलन में एसएसपी ने प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आए पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को सुना और संबंधितों को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया।
उत्कृष्ट कार्य पर वाहवाही

Advertisement

आज क्राइम बैठक के अंत में गत अप्रैल माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस बार थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी 'पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ' चुने गए। उन्हें एसएसपी ने पुरुष्कृत किया। इनके अलावा 09 अन्य कार्मिकों को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कैलाश सिंह रावत व विनोद डसीला, लिडिंग फायरमैन उमेश चन्द्र गौड़, कांस्टेबल धनी राम, राजेश भट्ट, खुशाल राम, कमल किशोर, महिला कानि. ममता खाती शामिल हैं। इनके अतिरिक्त गुड समेरिटन भी सम्मानित हुए। इनमें कोत्यागा सीनर अल्मोड़ा निवासी नन्दन मवाड़ी पुत्र मान सिह मवाड़ी, भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी संजय बंगारी पुत्र हरीश बंगारी व अल्मोड़ा निवासी नीरज बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट शामिल हैं।
बैठक में ये रही उपस्थिति

सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/सम्मन/सूचना सैल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक बसन्ती आर्या, प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र फायर स्टेशन अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, दलनायक पीएसी, दलनायक एसडीआरएफ सहित जनपद के सभी थाना/ एएनटीएफ एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related News