प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रूबरू हुए विद्यार्थी
👉 जीआईसी हवालबाग अल्मोड़ा व बागेश्वर में ’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम सुना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन व विद्यार्थियों से परिचर्चा को ध्यान से सुना। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने प्रधानमंत्री द्वारा समझाई गई बातों व मार्गदर्शन को परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों प्रोत्साहित करने की अनुरोध किया।
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष गंगा मेहरा, टीडी भट्ट, डॉ. प्रदीप सलाल, डॉ. निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी, विक्रम सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।
बागेश्वरः मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य सभागार में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कालेज के कक्षा 10 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई। जिसमें विधायक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी व विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद परीक्षार्थियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देशभर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई प्रश्न पूछे। उत्तराखंड की ओर से उधमसिंहनगर जिले की छात्रा से प्रधानमंत्री ने प्रश्न पूछा। इसके बाद विधायक पार्वती दास ने सभी परीक्षार्थी प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा को अपने व्यवहार में उतारने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा की पर्याप्त तैयारी करें और लगातार अपने गुरुजनों व माता-पिता तथा अभिभावकों से दिशा निर्देश प्राप्त करें। कार्यक्रम में राजेश कुमार आगरी, संजय कुमार, सुरेश राम, आलम रामपाल, जितेंद्र कुमार जोशी, प्रताप ििसंह मेहरा आदि शिक्षकों सहित बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।