For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कांडा: विद्यार्थियों ने बटोरा संसदीय कार्यवाही का अनुभव

05:28 PM Aug 29, 2024 IST | CNE DESK
कांडा  विद्यार्थियों ने बटोरा संसदीय कार्यवाही का अनुभव
Advertisement
















✍️ राजकीय महाविद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के राजकीय महाविद्यालय कांडा में युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित हुई। पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यवाही के अनुभव से रुबरु कराना है। लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में संसद की महत्वपूर्ण भूमिका, नीति-निर्माण की प्रक्रिया, सांसदों के दायित्वों, सरकार के साथ-साथ प्रतिपक्ष की भूमिका आदि से अवगत होंगे।

Advertisement

प्राचार्य डा. मधुलिका पाठक ने विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया। राष्ट्रपति के अभिभाषण, शून्यकाल, प्रश्न काल में पर्यावरण, शिक्षा, विदेशी नीति, सदन द्वारा संसद में महिला सुरक्षा के संबंध में प्रस्तुत विषय पर चर्चा-परिचर्चा करने की प्रक्रिया दिखाई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा गुंजन पांडेय ने राष्ट्रपति, हेमा चंदोला ने लोकसभा अध्यक्ष, शैलानी आर्या ने प्रधानमंत्री, यामिनि रावत ने नेता प्रतिपक्ष, ज्योति चंदोला ने वित्त मंत्री, निकिता ने विदेश मंत्री, मीनाक्षी ने गृह मंत्री, अंजलि ने रक्षा मंत्री, पूर्णिमा पांडेय ने शिक्षा मंत्री, विद्या ने सडक एवं परिवहन मंत्री, ज्योति आर्या ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, बबीता तिवाडी ने शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री, ज्योति ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, करिश्मा माजिला ने महिला एवं बाल विकास मंत्री की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान हीरा सिंह कर्म्याल, सविता नगरकोटी, आलम सिंह मेहरा, आनंद सिंह धपोला, महेश चंद्र पांडेय, विनय कर्म्याल, विजय लोबियाल, डा. विनोद साह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में रिया पांडेय, करिश्मा माजिला, हिमांशु पांडेय, क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

Advertisement

Advertisement

×