कौसानी में आर्टिस्ट रेजिडेंसी कैंप में छात्रों ने समझे कला के आयाम
सीएनई रिपोर्टर, कौसानी: बागेश्वर जिलांतर्गत कौसानी में आईआईपी कौसानी आर्टिस्ट रेजिडेंसी कैंप का समापन कला, सांस्कृतिक अन्वेषण और प्रेरक सत्रों के साथ हुआ। यह दिन छात्रों और कलाकारों के लिए सीखने और प्रेरणा से भरा रहा। छात्रों ने बैजनाथ का दौरा किया, जहां उन्होंने सड़कों, विरासत, और स्थानीय जीवन को अपने कैमरे में कैद किया। यह अनुभव छात्रों को सांस्कृतिक फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट बनाने में मददगार साबित हुआ।
प्रो. प्रेम सिंह ने कैसे कला जीवन जीने का एक तरीका हो सकती है। इस पर अनुभव साझा किए। प्रसिद्ध मूर्तिकार गुरमीत गोल्डी ने छात्रों को मूर्तिकला और 3 डी विज़ुअलाइजेशन की नई तकनीकों से परिचित कराया, जिससे उनकी रचनात्मकता को नई दिशा मिली। देश के कोने-कोने से आए कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कौसानी का जैसा नाम उन्होंने सुना था उससे कई बेहतरीन जगह यहां है। प्रकृति ने यहां सबकुछ दिया है, लेकिन व्यवस्था देने वालों की नहरें इनायत अभी तक नहीं हो पाई हैं। समापन के अवसर पर प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया।