Almora : विश्वनाथ घाट में कल तक पहुंच जायेगी शवदाह की पर्याप्त लकड़ियां
👉 निवर्तमान सभासद अमित साह 'मोनू' से डीएलएम अनिल कुमार की वार्ता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां विश्वनाथ घाट में कल तक पर्याप्त मात्रा में शवदाह हेतु लकड़ियों का इंतजाम हो जायेगा। लश्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज इस समस्या को लेकर वन निगम पहुंचा। जहां उन्हें आश्वस्त किया गया है कि कल शनिवार तक शवदार हेतु मोटी लकड़ियां पहुंचा दी जायेगी।
शवदाह में हो रही थी दिक्कत
उल्लेखनीय है कि विश्वनाथ घाट में शवदाह के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ियां नहीं होने से लोग परेशान थे। गत दिवस नागरिकों ने बताया था कि यहां काफी पतली लकड़ी मिल रही है। जिससे शवदाह के दौरान परेशानी हो रही है। इस समस्या का निस्तारण हो जायेगा।
आज शुक्रवार को निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू साथियों सहित वन निगम के कार्यालय पहुंचे। वन निगम के डीएलएम अवकाश पर होने के चलते वहां नहीं थे। स्टॉफ द्वारा प्रतिनिधिमंडल की उनसे फोन पर वार्ता कराई गई।
उन्होंने बताया गया कि विश्वनाथ घाट पर शवदाह करने में लोगों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि लकड़ियां वहां पर काफी पतली हैं। शवदाह करने में मोटी लकड़ियों की अत्यंत आवश्यकता रहती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।
डीएलएम अनिल कुमार ने बताया कि कल तक विश्वनाथ घाट में मोटी लकड़ियां पहुंच जाएगी जिससे लोगों की समस्या का तुरंत समाधान हो जाएगा। वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू, कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान डायरेक्टर विनीत बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गोस्वामी,अर्जुन सिंह बिष्ट, दिनेश मठपाल आदि शामिल रहे।
गत दिवस सीएनई में प्रमुखता से उक्त समाचार प्रकाशित हुआ था —