बागेश्वर: स्कूलों में ग्रीष्मावकाश और खुले हैं आंगनबाड़ी केंद्र
✍️ आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां खफा, सांकेतिक नारेबाजी कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं मिलने से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की ओर से आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्तियों ने नारेबाजी के साथ सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।
ज्ञापन में कहा है कि भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केंद्र खुले हैं। ऐसे में बच्चे भी बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चे पढ़ते हैं। गर्मी के कारण उनके बीमार पड़ने की संभावना बनी है। जबकि सरकारी स्कूलों में अवकाश चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए जाता है। लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र खुले हैं। उन्होंने बच्चों के हित में 15 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष भगवती जोशी, उपाध्यक्ष लीला आर्या, बिमला कोहली, नीमा गोस्वामी, दीपा रावल, चंपा अल्मिया आदि उपस्थित थे।