EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora News: शपथ ली—'तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे'

05:17 PM May 31, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

—तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने जगाई अलख
—मुख्य अतिथि/विधायक मनोज तिवारी ने दिलाई शपथ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकटवर्ती राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तंबाकू से होने वाली हानियों पर विस्तृत प्रकाश डालकर उपस्थित लोगोें व बच्चों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन में छात्र—छात्राओं को तम्बाकू सम्बन्धी उत्पादों से दूर रहने तथा अपने अभिभावकों को भी इस बारे में जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाई कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने सभी से तंबाकू मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डा. अनिल ढींगरा ने विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों के तम्बाकू से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने तम्बाकू के विषय में आसपास के लोगों में भी जागरूकता लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रेरित करने वाले कार्यक्रम समय—समय पर होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ कार्यालय के मनीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा नेगी, रेडक्रॉस अध्यक्ष मनोज सनवाल, डा. जेसी दुर्गापाल, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक, आशाएं व छात्र—छात्राओं के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. ललित पाण्डेय, सुचिता भट्ट, भगवत मनराल, संजय जोशी, गोकुलानंद जोशी, योगेश जोशी, भारत कुमार, हिमांशु म्युस्युनी, दीवान बिष्ट, कामना, ज्योति, कृष्णा इत्यादि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने आज जिले के सभी ब्लाकों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई।

Advertisement

Related News