For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा में अंडर—19 व अंडर—17 की कबड्डी में स्याल्दे ब्लाक अव्वल

07:41 PM Dec 14, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा में अंडर—19 व अंडर—17 की कबड्डी में स्याल्दे ब्लाक अव्वल
Advertisement

👉 बागेश्वर में पुरस्कार वितरण के साथ खेल महाकुंभ का समापन

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: खेल महाकुंभ के तहत आज अल्मोड़ा के हवालबाग मैदान में अलग—अलग आयुवर्ग के बालकों की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें अण्डर—19 तथा अंडर—17 में स्याल्दे ब्लाक ने पहले नंबर पर रहकर धाक जमाई। उधर बागेश्वर में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ खेल महाकुंभ का समापन किया गया।

Advertisement

अल्मोड़ा: जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि आज जनपद स्तर पर आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान हवालबाग में किया गया। जिसमें अन्डर-19 में स्याल्दे ब्लाक प्रथम, धौलादेवी द्वितीय व भिकियासैंण तृतीय स्थान पर रहा। अन्डर-17 में स्याल्दे प्रथम, हवालबाग द्वितीय व धौलादेवी ब्लाक तृतीय रहा जबकि अन्डर-14 में तृतीय स्थान पर भैंसियाछाना पर रहा। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, प्रधान सहायक रजनी वर्मा, संदीप वर्मा, अशोक कुमार, शिक्षा विभाग से धन सिंह धौनी, शिवदत्त पाण्डे, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मेडल व पुरस्कार बांटे, खेल महाकुंभ का समापन

बागेश्वर: खेल महाकुंभ का इंडोर स्डेयिम पर गुरुवार को समापन हो गया है। अव्वल रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और मेडल प्रदान किए गए। यहां से प्रथम स्थान पर आए खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा।
जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला ने प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने अव्वल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेलों को लेकर सरकार संवेदशनील है। ताइक्वांडो में अंडर 50 किलोभार में रोहित गिरी प्रथम, प्रियांशु चन्याल द्वितीय, कृष्णा डसीला तृतीय, 55 किलोभार में जितेंद्र कुमार, तनुज दानू, निर्मल मेहता, 60 किलो में सुमित, चंदन भट्ट, प्रांजल जोशी क्रमश: रहे। जूडो में कमल भट्ट, चंदन रौतेला, गोविंद सिंह प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

Advertisement

टेबल टेनिस साक्षी गोस्वामी, सौम्या जोशी, यामिनी खेतवाल क्रमश: रहे। टेबिल टेनिस डबल में कोमल जोशी, पिंकी गढ़िया प्रथम, ज्योति खेतवाल, मनीषा आर्या द्वितीय, मोनिका धपोला तीसरे स्थान पर रही। बैटमिंटन एकल में लक्षिता कोरंगा, मोनिका गोस्वामी, हीना क्रमश: रहे। युगल में हिमांशी, दिव्या प्रथम स्थान पर रहे। बालक वर्ग एकल में साहिल खिंचयाल प्रथम, साहिल पाठक द्वितीय और अक्षत नगरकोटी तृतीय रहे। युगल में आशीष खेतवाल, कृष्ण सिंह प्रथम, मयंक पांडे, विजय गढ़िया द्वितीय, लक्षित ग्वाल, ध्रुव साह तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर अर्जुन सिंह रावत, अजय चंदोला, हेमा परिहार, दीपा मेहरा, राजेंद्र पांडे, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement