नैनीताल : यहां गांव—गांव दहशत मचा रहे तेंदुए को तलाश रही टीम
📌 पालतू मवेशियों पर लगातार हमले, एक्शन मोड में वन महकमा
👉 वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चल रही गश्त
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। लंबे समय से क्षेत्र में बढ़ती तेंदुए की आवाजाही और लगातार पालतू मवेशियों पर हो रहे हमलों के बाद वन विभाग अब एक्शन मोड में आ गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय टीम ने वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रभावित इलाकों में सघन गश्त शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सिरसा, नैनीपुल, खीनापानी और चौनीखेत में आए दिन तेंदुए द्वारा गाय, बकरी व अन्य पालतू जानवरों पर हमला किया जा रहा है। जिससे जहां पशु पालकों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है, वहीं क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर खासे चिंतित हैं।
मामले को लेकर सीएनई ने कई बार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए। जिसके बाद अब वन विभाग ने मवेशीखोर गुलदार की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वन दरोगा संजय कुमार टम्टा, वन आरक्षी विपिन बिष्ट और वाचर दीवान दो—तीन रोज से गश्त पर हैं।
ज्ञात रहे कि वन विभाग की टीम यदि आतंक मचा रहे मवेशीखोर तेंदुए को ट्रेस कर लेती है तो इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी जायेगी। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। तेंदुए को ट्रेंकुलाइज अथवा पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू करने की कार्रवाई भी आदेश मिलने पर अमल में लाई जा सकती है।