EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा/बागेश्वर: जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारियों से अभद्रता प्रकरण ने पकड़ा तूल

08:25 PM Aug 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ प्राथमिकी के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने से चढ़ा पारा
✍️ एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन का धरना—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) अल्मोड़ा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ के साथ शिक्षक व बाहरी व्यक्तियों द्वारा की गई अभद्रता का मामला तब तूल पकड़ने लगा है, जब प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद संबंधित आरोपियों पर कई रोज बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन का पारा चढ़ गया और अल्मोड़ा व बागेश्वर में धरना—प्रदर्शन हुए।

Advertisement

अल्मोड़ा: आज यहां एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में​ जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के गंभीर मामलों में दोषी शिक्षकों व अन्य बाहरी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर कड़ा गुस्सा उगला। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) अल्मोड़ा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ के साथ एक शिक्षक ने अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया और जाति आधारित केस लगाने की धमकी दी। उक्त अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकता दर्ज की गयी, लेकिन आज तक दोषी शिक्षकों के विरूद्ध कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई। तभी संगठन को धरना प्रदर्शन पर उतारु होना पड़ा। इस मौके पर संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने चेताया कि अगर प्रशासन ने उक्त शिक्षकों के विरूद्ध अविलंब कार्यवाही नहीं की, तो पूरे मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 17 अगस्त यानी कल समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों धरना प्रदर्शन होगा। पूर्व मण्डलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि पुलिस प्रशासन उक्त मामलों पर तत्काल कार्यवाही करें, अन्यथा आंदोलन उग्र रूप लेगा। जनपदीय सचिव मुकेश चन्द्र जोशी ने सभी सदस्यों से कल ब्लाक स्तर पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मोहित कुमार पाण्डे, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा काण्डपाल, मंडलीय संगठन मंत्री कैलाश सिंह समेत पंकज जोशी, दुर्गा सिंह नेगी, अवनीश पडियार, महेन्द्र सिंह भोज, दीपिका मिश्रा, जगदीश सिंह, सुमित कनवाल, भुवन चन्द्र जोशी, बलवन्त सिंह तड़ागी, देवेन्द्र सिंह नेगी, राजन सिंह नेगी, भुवन सिंह सांगा, सुरेन्द्र कुमार, भावना नेगी, चन्द्रशेखर पाण्डे, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Advertisement

बागेश्वर: शिक्षा विभाग के एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन ने धरना दिया। कहा कि पिथौरागढ़ तथा अल्मोड़ा में दो गंभीर प्रकरण सामने आए हैं, लेकिन दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने धरना दिया और कहा कि पिथौरागढ़ में कार्यरत एक अध्यापक वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। निलंबन के बाद उन्हें चंपावत में अटैच किया गया है। गत 8 अगस्त को उन्हें मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ बुलाया, तो वह बाहरी व्यक्तियों के साथ कार्यालय में उपस्थित हुए। सीईओ से अभ्रदता की। उन्हें जाति सूचिक शब्द भी बोले। शिक्षक तथा बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में शासकीय भूमि में अतिक्रमण के मामले का जिला शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण किया। एजुकेशनल मिनीस्ट्रीयल कर्मचारी भी साथ में थे। अतिक्रमण की सूचना सही पाई गई, लेकिन इस पर अतिक्रमणकर्ता से वार्तालाप की गई, तो वह अभद्रता पर पर उतारू हो गया। हाथापायी भी की। प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान भुवन जोशी, सुनील कुमार, मंजू जोशी, गणेश रावत, दयाल दानू, मंजीत धपोला, दीवान ऐठानी, शंभू दत्त पाठक, जगदीा कोरंगा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News