EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: लाइफलाइन पर दरकती पहाड़ी बनी बड़ा संकट, मंत्री अजय टम्टा खुद जायजा लेने पहुंचे

03:18 PM Oct 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जल्द से जल्द ट्रीटमेंट प्लान व स्थाई समाधान की डीपीआर बनाने के सख्त निर्देश
✍️ जिलाधिकारी समेत एनएच के अधिकारी व भू वैज्ञानिकों के साथ राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 यानी अल्मोड़ा—हल्द्वानी मोटर मार्ग में क्वारब के पास हाल की अतिवृष्टि में दरकी पहाड़ी पर लाइफ लाइन पर भारी पड़ गई है। जहां बार—बार पहाड़ी के दरकने से पत्थर व मलबा आवागमन में बड़ा रोड़ा बन रहा है। इसी विकट समस्या का जायजा लेने आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा प्रशासनिक व एनएच के अधिकारियों की टीम के साथ क्वारब पहुंचे। उन्होंने जल्द समस्या का स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए और साथ ही ट्रीटमेंट प्लान व स्थाई समाधान के लिए अति शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा।

जनपद भ्रमण पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने आज जिलाधिकारी, एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी व मुख्य अभियंता, एसएसपी, भू वैज्ञानिक समेत आला अधिकारियों के साथ क्वारब में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां हाल की अति​वृष्टि से दरके पहाड़ से बार—बार भारी मात्रा मलबा गिर रहा है और राष्ट्रीय राजमार्ग बार बार बाधित हो रहा है। इसी समस्या के दृष्टिगत केंद्रीय राज्यमंत्री ने आज अधिकारियों के साथ मौके पर जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने समस्या का स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग कुमाऊं के तीन जिलों की लाइफलाइन है और कुमाऊं की बड़ी आबादी आवाजाही करती है। उन्होंने कहा कि प्रभावित पहाड़ी का भूगर्भीय परीक्षण किया जाए तथा स्थाई समाधान निकाला जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग की संभावनाएं जल्द खोजी जाए। उन्होंने अधिकारियों से जोर देकर कहा इस कार्य में जरा भी देरी नहीं होने पाए। उनहोंने कहा कि इस जगह पर पत्थर गिरते रहते हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से रात में यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाई पावर की लाइट की भी व्यवस्था की जाए, ताकि चालकों व यात्रियों को मार्ग एवं पहाड़ी की स्थिति स्पष्ट दिखे। उन्होंने निकट ही एक बैली ब्रिज स्थापित करने का भी प्लान बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने टीएचडीसी के भू वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को कहा कि इसके ट्रीटमेंट एवं स्थाई समाधान हेतु जल्द से जल्द डीपीआर बनाई जाए। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस सड़क के स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि किसी खतरे या हादसे को रोका जा सके। मंत्री के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी डीके शर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य अभियंता एनएच दयानंद, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, भूवैज्ञानिक कैलाश चंद उनियाल, उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, ईई एनएच महेंद्र कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News