EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: शहीदों की कुर्बानी को सदैव याद रखा जाएगा

04:13 PM Jul 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, वीर नारियां सम्मानित

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस को आज यहां शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छावनी क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक समेत अन्य शहीद पार्कों में अधिकारियों समेत राजनैतिक, सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले शहीदों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस मौके पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

यहां छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोड़ा के प्रभारी कमान अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह, नायब सूबेदार मदन सिंह व वीर नारियों समेत पूर्व सैनिकों, संभ्रांत नागरिकों, जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है और देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों पर हमें गर्व करना चाहिए। उनकी कुर्बानी को सदैव याद रखा जाना चाहिए। वहीं गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य टुकड़ी ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी और 02 मिनट का मौन रखा।

Advertisement

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) सीएसके गुप्ता ने वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया इस युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए थे। इस अवसर पर डीएम व एसएसपी ने सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले (सेना मेडल), सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद लांसनायक हरीश देवड़ी, कमला देवी पत्नी शहीद राजेन्द्र सिंह एवं मुन्नी देवी पत्नी शहीद हवलदार पूरन सिंह को शॅाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैनिक लीग अल्मोड़ा के अध्यक्ष सीपीओ दिनेश चन्द्र तिवारी, आनरेरी कैप्टन हीरा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, विजय शंकर, महेन्द्र सिंह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, देवेन्द्र कुमार, मदन सिंह, हेमन्त लाल वर्मा, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार पूरन सिंह सिराड़ी, सूबेदार एमएस बिष्ट, सीपीओ सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीपीओ एसएस बिष्ट, पीजी गोस्वामी, विनोद गिरि, सुरेन्द्र लाल टम्टा, पूरन सिंह मेहता, राजेश बिष्ट, गैरीसन अल्मोड़ा के जेसीओ, जवान, गौरव सेनानी सैनिक/वीर नारियां, एनसीसी कैडेट एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Advertisement

इधर नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में शिखर तिराहे पर स्थित शहीद पार्क एवं लक्ष्मेश्वर स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कारगिल शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, सेनेटरी इंसपेक्टर लक्ष्मण सिंह भंडारी समेत पालिका के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे। शिखर तिराहे पर स्थित शहीद पार्क में भाजपा ने भी कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों की याद में भारत माता के जयकारे लगाए। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, बंसीलाल कक्कड़, रणजीत सिंह भंडारी, अरविन्द बिष्ट, लता पांडे, कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, जिला मंत्री महेश बिष्ट, मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, महिला मोर्चा महामंत्री रेखा आर्य, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा, पूर्व मंत्री विनीत बिष्ट पुर्व उपाध्यक्ष सभासद दीपक बर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, आनन्द कनवाल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन लाल टम्टा आदि शामिल रहे।

कारगिल शहीद दिवस के मौके पर आज फलसीमा शहीद पार्क में नागरिकों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीद दिनेश बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीद की माता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राइमरी विद्यालय फ़लसीमा के बच्चों ने रैली निकाली। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, शिक्षक हेमंत जोशी, मनोज भंडारी, मंटू टीटू सिंह, मनोज बिष्ट, राजू भंडारी, राहुल बिष्ट, भूपाल सिंह, किशन बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, पद्मा देवी व स्कूली बच्चे शामिल रहे।

Related News