अल्मोड़ा: एक महिला व दो पुरुषों की तिकड़ी ने डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
✍️ चौखुटिया थानांतर्गत का मामला, महिला समेत दो गिरफ्तार, एक फरार
✍️ मंदिर का दानपात्र समेत चोरी की विविध सामग्रियां बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थानांतर्गत भूमिया मंदिर समेत विभिन्न जगहों की हुई चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन चोरियों को एक महिला व दो पुरुषों की तिकड़ी ने अंजाम दिया था। इनमें से एक पुरुष व एक महिला गिरफ्तार हो चुकी हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। उनके कब्जे से चोरी की वस्तुएं व खाद्य सामग्री भी बरामद हुई है। इस तिकड़ी ने क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
मामले के मुताबिक गत 02 अक्टूबर को चौखुटिया निवासी भूमिया मंदिर समिति के अध्यक्ष रामस्वरुप मासीवाल ने चौखुटिया थाने में भूमिया मंदिर मासी में चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। इस पर थाना चौखुटिया में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303/305(घ) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ और इसके पर्दाफाश करने में पुलिस जुट गई। इसके लिए सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित हुई। पुलिस टीमों ने गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया और जरुरी जानकारी जुटाई। करीब 25-30 लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने संदिग्ध चोरों का पता लगाया।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस संदिग्ध भावना देवी उर्फ भानू तथा गिरधर सिंह उर्फ गुड्डू को स्वीटा पुल चौखुटिया से पूछताछ के लिए थाने लाई। वहीं पुलिस को आता देखकर पूरन सिंह बोरा नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। संदिग्धों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन तीनों ने ही मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके द्वारा चोरी करना कबूल लिये जाने पर भावना उर्फ भानू पुत्री बहादुर सिंह, निवासी ग्राम सुनगड़ी, राजस्व क्षेत्र चौखुटिया, अल्मोड़ा तथा गिरधर सिंह बोरा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी ग्राम ढौन, भटकोट चौखुटिया, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। जब कि फरार आरोपी की तलाश जारी है। फरार आरोपी पूरन सिंह बोरा व महिला आरोपी भावना उर्फ भानू के विरुद्ध थाना चौखुटिया में पहले भी धारा 380/457/34/411 भादवि के तहत मामले पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी, उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह कोरंगा, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली, इन्द्र सिंह कोश्यारी, कांस्टेबल संदीप कुमार व पार्वती रावत शामिल रहे।
ये माल हुआ है बरामद
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से भूमिया मंदिर मासी का दान पात्र, दानपात्र से 2947 रुपये व जेवरात व घटना में प्रयुक्त आलानकब बरामद किए हैं। इसके अलावा अलग—अलग जगहों से चोरी की। उनके पास के तोड़े गए 17 ताले व ग्रोसरी के 53 प्रकार के सामान भी बरामद हुए हैं। जिसमें मैगी, काजू, बादाम, जूते, चप्पल, छाता, कोलगेट, मिक्सी जार, प्रेस, बर्तन, चायपत्ती, मिश्री, चीनी, घी, दूध के पैकेट आदि शामिल हैं।
ऐसे देते थे चोरी को अंजाम
पूछताछ के बाद उजागर हुआ कि ये तीनों अपने निवासरत गांव को छोड़कर आसपास के गांवों में लगभग 20 किमी के दायरे में चोरी घटनाओं को अंजाम देते हैं और इसके लिए अधिकतर राजस्व क्षेत्र के गांवों को निशाना बनाते हैं। पहले सायं के वक्त रैकी करने निकलते थे और रैकी करने के पश्चात एकान्त व मौका देखकर घटना को अंजाम दिया करते थे। इनके द्वारा करीब ढेड़ दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। इनके द्वारा 02 दुकानों, 02 बंद घरों के अलावा मंदिरों में चोरी की गयी। ये लोग अक्सर जंगल के रास्तों से आवाजाही करते थे।