For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक मल्ला महल में बह रही लोक संस्कृति की बयार

08:07 PM Nov 07, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  ऐतिहासिक मल्ला महल में बह रही लोक संस्कृति की बयार
Advertisement

✍️ जय गोलज्यू महोत्सव के तहत दिन—रात रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

सीएन​ई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ऐतिहासिक मल्ला महल में इन दिनों गीत, संगीत व नृत्य की बयार बही है। जहां संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में जय गोलज्यू महोत्सव ने लोक संस्कृति की धूम मचाई है। दिनभर विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति चल रही है, तो वहीं रात स्टार नाइट समां बांध रही है।

Advertisement

महोत्सव के तहत गुरु शिष्य परंपरा अंतर्गत संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने हिलजात्रा का शानदार मंचन किया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज से आए कलाकारों के दल ने सिद्धि धमाल की सुंदर प्रस्तुति दी।

दर्शकों ने तालियां बजाकर इन प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से आए दल ने डांडिया गरबा भवाई लोकनृत्य प्रस्तुत किया। स्टार लोकगायक राकेश खनवाल रहे।

Advertisement


Advertisement
×