For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं—पाण्डेय

04:10 PM Sep 30, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं—पाण्डेय
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी ने लोनिवि के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैच मरम्मत के कार्य भी तेजी लाएं और प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के विभागीय ढांचे, योजनाओं व कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों में दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत आने वाले मंदिरों से संबंधित मार्गों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाई जाए तथा निर्धारित समय में ही कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों में सुरक्षा दीवार, कलवर्ट आदि समेत सड़क सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कार्यों में विवाद की स्थिति है, उनमें संबंधित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण कराने को कहा। इसके अलावा जहां वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लंबित है, वहां संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर उसका​ निस्तारण कराएं।

साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के स्वामित्व में गेस्ट हाउस समेत अन्य परिसंपत्तियों के बेहतर उपयोग के लिए कार्य योजना बनाएं, जिससे सरकार के आय के साधनों में वृद्धि हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, सभी खंडों के अधिशाषी अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×