For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गजब : दिल्ली से हल्द्वानी होंडा सिटी कार से चोरी करने आता था यह परिवार

06:55 PM Apr 16, 2024 IST | CNE DESK
गजब   दिल्ली से हल्द्वानी होंडा सिटी कार से चोरी करने आता था यह परिवार
दिल्ली से हल्द्वानी होंडा सिटी कार से चोरी करने आता था यह परिवार
Advertisement

📌 पति—पत्नी गिरफ्तार, सास की तलाश जारी

👉 इनका शातिराना अंदाज देख पुलिस भी हैरान

🔥 बेटा कार में बैठा रहता, सास—बहू करती थीं चोरियां

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी की टीम ने यहां एक शातिर चोर पति—पत्नी को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके साथ चोरियों में शामिल महिला की सास की तलाश जारी है। हैरानी की बात यह है कि यह परिवार दिल्ली से हल्द्वानी होंडा सिटी कार लेकर चोरी करने आता था। इतनी चोरी का अंदाज देख पुलिस भी हैरान है।

यह है पूरा घटनाक्रम —

दरअसल, वादिनी इंद्रा निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया, आनंदपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि कालू सय्यद मंदिर के सामने वाली रोड में कपड़े के ठेले के पास अज्ञात द्वारा उसके पर्स की चोरी कर ली गई। जिसमें 01 जोड़ी सोने के झुमके, 01 चांदी की पायल व 07 हजार नगद चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द किया गया।

Advertisement

एक्शन मोड में आई पुलिस, पति—पत्नी दबोचे

मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना में संलिप्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खंगालने एवं अन्य कार्यवाही के उपरान्त आज पुलिस टीम द्वारा महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टांडा जंगल के पास पुनः घटना कारित करने आते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण एवं नगदी बरामद की गयी तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने का तरीका

मां-बेटा एवं पत्नी अपनी होंडा सिटी कार से आकर वाहन को बरेली रोड पर खड़ी कर देते थे। फिर सास और बहू कालू सय्यद मंदिर के पास बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से अपने वाहन में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी करने की फिराक में रहते थे। उक्त के विरुद्ध मुरादाबाद में चोरी के कई अभियोग दर्ज हैं। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

इस मामले में वसीम उम्र 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद हाल काला महल जामा मस्जिद दिल्ली तथा उसकी पत्नी आसिया उम्र 25 वर्ष की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से 01 जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, 01 सोने की पायल, 5000 रूपया नगद बरामद हुए।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव एसआई दिनेश जोशी, श्याम सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल इसरार एसओजी, संतोष सिंह चौकी मंगल पड़ाव, चंदन सिंह एसओजी, भूपाल सिंह व राधा रानी शामिल थे।

Advertisement

Advertisement