EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

मां स्याही देवी मंदिर में होने जा रहा यह भव्य अयोजन, पधारें भक्तजन

05:21 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
मां स्याही देवी मंदिर
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। मां स्याही देवी मंदिर शीतलाखेत में श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयेजन 09 अप्रैल 2024 से होेगा। जो कि 18 अप्रैल तक जारी रहेगा।

Advertisement

कलश/शोभा यात्रा चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल 2024, मंगलवार प्रात: 8 बजे निकलेगी। स्याही देवी मंदिर के पहाड़ के बारों तरफ से माता रानी की शोभायात्राएं निकाली जाएगी। यह यात्रा काकड़ीघाट से ओखिना, सुनियाकोट, ओलियागांव, गदस्यारी, सूरी, मटिला, खरकिया होते हुएवेदगांव से सिद्धपुर, कुमान, पतलिया, सैज, ढटवाल गांव, रैगल, सरण, दोबा, जुद-कफून, रीन डाल, नौगांव, चाण बैंड, खूंट-धामस, नाखद, नीला, सल्ला रौतेला कठपुड़िया से कफलकोट, देवलीखान, डोवरा, चंपाखाली होते हुए निकलेगी

Advertisement

सभी शोभायात्राएं डॉट (बोरा स्टेट) पर एकत्रित होंगी। फिर वहां से माता रानी का जयकारा करते हुए पुराना पैदल मार्ग से शीना यात्रा निकली जाएगी और वही मंदिर के साथ बने नौले से जल लेकर शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा भी शुरू की जाएगी। शोभा यात्रा और कलश यात्रा में आने वाले भक्तों के लिए इस मंदिर समिति की ओर से गाड़ियों का प्रबंध भी किया

मंदिर समिति ने लोगों से अनुरोध किया है कि माता की शोभा यात्रा को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भव्य बनाने का कष्ट करें।

Advertisement

10 व 11 अप्रैल के कार्यक्रम

10 अप्रैल 2024, बुधवार, प्रातः 08.00 बजे से सर्वदेव पूजन, पंचाग कर्म, मूलपाठ प्रारम्भ, भजन कीर्तन 11 अप्रैल 2024, बृहस्पतिवार से 17 अप्रैल, 2024, बुधवार से तक श्रीम‌द्भागवत कथा

दैनिक कार्यक्रम

कथा समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तत्पश्चयात आरती प्रसाद वितरण सांय आरती 7.30 बजे से तत्पश्चयात भजन कीर्तन हरि इच्छानुसार 18 अप्रैल 2024, बृहस्पतिवार हवन पूर्णाहुति प्रातः 09 बजे से व्यास पूजन / पुस्तक पूजन 01 बजे से भण्डारा दिन में 2 बजे से

Advertisement

समापन एवं पूर्णाहुति, भण्डारा : 18 अप्रैल 2024, बृहस्पतिवार (तदनुसार 6 गते वैशाख) के होगा। यह आयोजन मां स्याही देवी मंदिर समिति की ओर से हो रहा है। कथावाचक की भूमिका में साहित्याचार्य विमल गुरूरानी हैं।

Related News