EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

12:10 PM Apr 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

खटीमा/नैनीताल | उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है, लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 26.46%, अल्मोड़ा में 22.21%, पौड़ी गढ़वाल में 24.43%, हरिद्वार में 26.47%, टिहरी गढ़वाल में 23.23% मतदान हुआ है। प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है

Advertisement

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक वोट अनमोल और मतदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा की सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना, अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना अमूल्य योगदान दें।

Advertisement

मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह नगर खटीमा में अपने परिवार के साथ मतदान किया है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने अपील की। धामी शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ खटीमा के नगला तराई स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी माताजी और पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं। मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मतदान के रूप में प्रयोग अमिट स्याही के साथ फोट खिंचवाई। उन्होंने सभी मतदाताओं से घरों से बाहर निकल कर भारी संख्या में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने की अपील की।

वहीं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय तल्लीताल में मतदान किया। दीपक रावत ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने देहरादून के मसूरी विधानसभा स्थित फ्लावर डेल स्कूल में अपना मतदान किया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ननामि बंसल एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने देहरादून जनपद में अपने -अपने मतदान स्थलों पर मतदान किया।

Advertisement

Related News