For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

APS अल्मोड़ा में तीन दिवसीय समर कैंप का हर्षोल्लास के साथ समापन

02:46 PM Jun 21, 2024 IST | CNE DESK
aps अल्मोड़ा में तीन दिवसीय समर कैंप का हर्षोल्लास के साथ समापन
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय समर कैंप का हर्षोल्लास के साथ समापन
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में चल रहे समर कैंप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख उद्देश्यों में से एक कौशल आधारित शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समर कैम्प का आयोजन 19, 20 व 21 जून को  किया गया था।

Advertisement

जिसमें विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न कौशल आधारित गतिविधियों में प्रतिभाग किया तथा अपने कौशलों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की भित्तियों पर कुमाऊनी संस्कृति, ऐपण, देशभक्ति आदि से संबंधित चित्र बनाए गए। विभिन्न विषयों पर आधारित चित्रों, स्टोन पेंटिंग, लीफ पेंटिंग, पेपर मैशे, मेहंदी, विज्ञान से संबंधित प्रयोगों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय लोक गीतों पर सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति, भारत की महान विभूतियों के चरित्र का मंचन किया। पिरामिड द्वारा शक्ति और एकता का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे।

Advertisement

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय समर कैंप
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय समर कैंप

विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में 11 से 21 जून तक योग प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर भी अयोजित किया गया था। साथ ही विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं जैसे कैरम, शतरंज, वॉलीबॉल आदि का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के अल्मोड़ा स्टेशन के परिवार कल्याण संगठन की निर्देशिका श्रीमती किरण यादव उपस्थित रहीं।

APS
APS
APS
APS

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी पहलुओं को लागू करने के लिए तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति लगातार प्रतिबद्ध और प्रयासरत है।

Advertisement

Advertisement