EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकले थे तीन दोस्त; बेकाबू कार ने रौंदा - 2 की मौत, 1 गंभीर

11:07 AM Mar 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

उत्तर प्रदेश | गोरखपुर में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने 3 युवकों को रौंद दिया। इसमें 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक करीब 100 फीट उछलकर दूर गिरा। जबकि बाकी दो युवक भी कई फीट दूर गिरे। तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर है।

हादसे के बाद कार सवार चालक मौके से भाग गया। घटना गोरखनाथ इलाके के रामनगर की है। हिट एंड रन का CCTV फुटेज भी सामने आया है। हालांकि, इसमें कार का नंबर नहीं दिख रहा है। पुलिस ने रात में ही शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की। लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया।

Advertisement

हिट एंड रन का शिकार तीनों युवक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। पहचान मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर के रूप में हुई। मोइन और अकील की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे।

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि कार की स्पीड 100 से 120 के बीच रही है। इसमें दिख रहा है सड़क खाली है। तीनों युवक सड़क पर जा रहे हैं। पीछे से तेज रफ्तार कार आती है और पलक झपकते ही टक्कर मार देती है। टक्कर से सड़क की तरफ चल रहा युवक उछलकर दूर गिरा। बाकी, दो को कार रौंदते हुए निकल गई। इसके बाद कार रुकी नहीं और वहां से नकहा पुल की ओर भाग गई।

Advertisement

रात 10 बजे जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक कम था। इस वजह से कार सवार भाग निकले। हालांकि, टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों में लोग बाहर निकल आए। तीनों युवक सड़क पर अलग-अलग जगहों पर पड़े थे। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से गोरखनाथ थाना पास में ही है। ऐसे में पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।

SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त मोइन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है। दोनों मृतक और घायल बड़े बिजनेसमैन थे। मोइन (42) और अकील अहमद (38) पावरलूम चलाते ​थे और उनका गोरखनाथ इलाके में टैक्सटाइल्स सहित अन्य कई बिजनेस थे। तीनों आसपास ही रहते थे, इसलिए रात खाना खाकर साथ टहलने निकले थे।

Advertisement

Related News