For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: काले फीते बांधे, प्रदर्शन किया और सीएम को भेजा ज्ञापन

08:42 PM Dec 28, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  काले फीते बांधे  प्रदर्शन किया और सीएम को भेजा ज्ञापन
Advertisement

👉 दूसरे दिन भी शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने किया आक्रोश का इजहार

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एजूकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मंडल के आह्वान पर आज दूसरे दिन ​भी शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने बांहों में काले फीते बांधकर विरोध दर्ज किया। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के कई प्रकरण हैं, जिनका दीर्घ अवधि से निस्तारण नहीं हो पा रहा है जबकि संगठन बार—बार इन प्रकरणों की ओर ध्यान खींचता रहा है। इतना ही नहीं अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के साथ कई बिंदुओं पर पूर्व में सहमति भी बनी थी। लगातार अनसुनी से उनका अपर निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल के खिलाफ आक्रोश चढ़ा और कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। इसी क्रम में आज दूसरे दिन भी काले फीते बांधकर उन्होंने प्रदर्शन किया और अविलंब लंबित मांगों को पूरा करने पर जोर दिया।

Advertisement

इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया। जिसमें संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर अविलंब लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाने का अनुरोध किया है। यह ज्ञापन संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा के नेतृत्व में दिया गया। शिष्टमंडल में जिसमे जिला सचिव मुकेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष जीवन बिष्ट, संजय बनकोटी, मुकेश रावत, पंकज बिष्ट, संजू कनवाल, गौरव पांडे, शरद भाकुनी, अवनीश पडियार एवं महेंद्र कनवाल शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement