EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा— आज फिल्म जगत से अधिक है क्रिकेट खिलाड़ियों की लोकप्रियता: आलोक

05:49 PM Dec 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अनुसूचित जाति के बालकों की मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सौजन्य एचं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति के अंडर-21 वर्ग के बालकों की मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज शुरु हो गई। जिसका शुभारंभ बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में क्रिकेट खिलाड़ियों की लोकप्रियता फिल्म जगत से भी अधिक है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, एकता बिष्ट और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी अल्मोड़ा की मिट्टी से ही जुड़े हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि व्यक्तित्व का संतुलित विकास हो सके। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी माहेश्वरी आर्या ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नैनीताल, पिथौरागढ, चंपावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर से आई विभिन्न क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ क्रिकेट भी खेला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट कोच लियाकत अली उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल भावना को प्रोत्साहित किया। यह प्रतियोगिता 06 दिसम्बर 2024 तक चलेगी।

Advertisement

Related News