बागेश्वर: पानी के भारी भरकम बिल देख चढ़ा व्यापारियों का पारा
✍️ चेतावनी दी— बिल जल्द दुरुस्त नहीं किए, तो होगा उग्र आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: व्यापार मंडल में पानी के भारी भरकम बिल व्यापारियों को थमाने पर आक्रोश है। उन्होंने बिलों को दुरुस्त कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रविवार को बागनाथ मंदिर परिसर पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जलसंस्थान ने होटल, मिष्ठान, रेस्टोरेंट व्यापारियों को आठ से 20 हजार रुपये तक के बिल थमा दिए हैं। जिसको लेकर विभाग से संपर्क किया गया। उनका कहना है कि संस्थान की आय बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। कहा कि यदि बिल बढ़ाने हैं, तो पानी के मीटर लगाएं। इसके अलावा उत्तरायणी मेले में बाहर से आने वाले व्यापारी मेले के बाद यहां से तुरंत हटाए जाएं। मेले में लगने वाली दुकानों का किराया कम से कम होना चाहिए। फड़ व्यापारियों को नदी बगड़ में निश्शुल्क दुकानें दी जाएं। भोटिया मार्केट को अस्पताल रोड से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उन्हें भी कम किराये पर दुकानें आवंटित की जाएं। दुकानों के आगे सफाई रखने के निर्देश दिए जाएं तथा दुकानों की रसीद सीधे व्यापारियों के नाम पर काटी जाए। बिचौलियों को दुकान देकर वह मोटी कमाई करते हैं। व्यापार मंडल ऐसा नहीं होने देगा। बैठक में दीपक जोशी, पुष्कर सिंह, उमेश साह, मुन लाल, किशन राम, संजय रावल, अनिल कार्की, जगदीश कार्की, मो. हसीब आदि उपस्थित थे।