EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

प्रतिसार निरीक्षक व एसआई सहित अल्मोड़ा-रानीखेत कोतवालों के तबादले

04:21 PM Jan 29, 2024 IST | CNE DESK
तबादले : अल्मोड़ा में पुलिस अधिकारियों के तबादलों के बाद दी गई विदाई
Advertisement

📌 एसएसपी अल्मोड़ा सहित पुलिस बल ने दी विदाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जनपद में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव तथा निरीक्षक अजय लाल साह के तबादले हो गए हैं। आज एसएसपी कार्यालय में सभी को भावभीनी​ विदाई दी गई।

Advertisement

जानिए कौन कहां गए

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक का स्थानान्तरण जनपद उधम सिंह नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव का तबादला पिथौरागढ़ एवं निरीक्षक अजय लाल साह का बागेश्वर होने पर उक्त अधिकारियों को विदाई दी गई।

Advertisement

विदाई समारोह में एसएसपी ने स्थानान्तरित अधिकारियों के जनपद नियुक्ति के दौरान किये गये कार्यो की सराहना करते हुए नई जिम्मेदारियों का उच्च मनोबल एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से निर्वहन करने हेतु शुमकामनाएं दी। विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव टम्टा, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक अशोक धनकड़ (वाचक) ने विचार रखे। उन्होंने सभी स्थानान्तरित पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली व प्रभावी पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए उनके साथ कार्य करने के अनुभव को साझा कर नव नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी।

स्थानान्तरित अधिकारी निरीक्षक अजय लाल साह, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक अरुण कुमार व निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा अपने जनपद में नियुक्त के दौरान उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन व अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से अपने सफल कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया।

Advertisement

विदाई समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन अपर उनि दामोदर कापड़ी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। समारोह में सीएफओनरेन्द्र कुंवर, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, आशुलिपिक महेश कश्यप, आंकिक पुष्पा भट्ट, प्रधान लिपिक हीरा सिंह, थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, उनि देवेन्द्र नेगी, उनि सौरभ कुमार भारती, पीआरओ सहित पुलिस कार्यालय के अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News