For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध रूप से किया जा रहा था रेता परिवहन, पुलिस ने किया डंपर सीज

12:33 PM Dec 06, 2023 IST | CNE DESK
अवैध रूप से किया जा रहा था रेता परिवहन  पुलिस ने किया डंपर सीज
अवैध रूप से किया जा रहा था रेता परिवहन, पुलिस ने किया डंपर सीज
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिवस अवैध रूप से रेता लेकर चल रहे डंपर को सीज कर दिया गया है। मामले की रिपोर्ट एसडीएम रानीखेत को भेज दी गई है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी अल्मोड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुक्रम में गत दिवस प्रभारी निरीक्षक रानीखेत हेम चन्द्र पंत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र विजय चौक पर वाहन चेकिंग की गईा

Advertisement

इस दौरान वाहन संख्या UK19CA-1142 डंपर को रोककर चैक किया गया तो चालक पंकज कुमार निवासी चापड़, थाना बेतालघाट, जनपद नैनीताल वाहन को बिना डीएल व बिना वाहन प्रपत्रों के चला रहा था।

वाहन में अवैध खनिज (रेता) भरा हुआ था। वाहन चालक पंकज कुमार रेता के संबंध में कोई वैध कागजात (रमन्ना) प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर वाहन डंपर को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी रानीखेत को प्रेषित की गई है।

सरोगेसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

Advertisement


Advertisement
×