For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tunnel Rescue : रैट माइनर्स पर टिकी उम्मीदें, अच्छी ख़बर का इंतजार

01:27 PM Nov 28, 2023 IST | CNE DESK
tunnel rescue   रैट माइनर्स पर टिकी उम्मीदें  अच्छी ख़बर का इंतजार
Tunnel Rescue : रैट माइनर्स पर टिकी उम्मीदें, अच्छी ख़बर का इंतजार
Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapse : गत 12 नवंबर, 2023 से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर अब किसी भी पल बाहर निकल सकते हैं। रेस्क्यू के 17वें दिन रैट माइनर्स फंसे मजदूरों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जो काम देश—विदेश की महंगी मशीनें नहीं कर पाई, वह रैट माइनर्स संभव करने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रैट माइनर्स ने गत दिवस से अब तक काफी लंबी खुदाई कर ली है। इस अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल के अनुसार मैन्युअल ड्रिलिंग 53.9 मीटर तक हो गई है। 57 मीटर पर Tunnel Rescue ब्रेकथ्रू होने की उम्मीद है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि रैट माइनर्स की मेहनत सफल रही है। सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग चल रही है ताकि मजदूरों को कोई हानि न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल तैनात है। 01 एंबुलेंस भी खड़ी है। जब मजदूर सुरंग से निकाले जायेंगे तत्काल ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल उन्हें पहुंचा दिया जायेगा।

इधर सीएम धामी भी व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने पाइपों के सहारे सुरंग में दाखिल हो रहे रैट माइनर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे जाने की बात कही है। कहा कि पूरी शिद्दत के साथ बचाव कार्य चल रहा है।

Advertisement


Advertisement
×