Tunnel Rescue : रैट माइनर्स पर टिकी उम्मीदें, अच्छी ख़बर का इंतजार
Uttarkashi Tunnel Collapse : गत 12 नवंबर, 2023 से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर अब किसी भी पल बाहर निकल सकते हैं। रेस्क्यू के 17वें दिन रैट माइनर्स फंसे मजदूरों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जो काम देश—विदेश की महंगी मशीनें नहीं कर पाई, वह रैट माइनर्स संभव करने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रैट माइनर्स ने गत दिवस से अब तक काफी लंबी खुदाई कर ली है। इस अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल के अनुसार मैन्युअल ड्रिलिंग 53.9 मीटर तक हो गई है। 57 मीटर पर Tunnel Rescue ब्रेकथ्रू होने की उम्मीद है।
आई लेटस्ट जानकारी —
बताया जा रहा है कि रैट माइनर्स की मेहनत सफल रही है। सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग चल रही है ताकि मजदूरों को कोई हानि न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल तैनात है। 01 एंबुलेंस भी खड़ी है। जब मजदूर सुरंग से निकाले जायेंगे तत्काल ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल उन्हें पहुंचा दिया जायेगा।
इधर सीएम धामी भी व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने पाइपों के सहारे सुरंग में दाखिल हो रहे रैट माइनर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे जाने की बात कही है। कहा कि पूरी शिद्दत के साथ बचाव कार्य चल रहा है।