EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पनुवानौला के माई थान में दो दिवसीय अखंड रामायण, मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

12:36 PM Jan 23, 2024 IST | CNE DESK
माई थान में दो दिवसीय अखंड रामायण, मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
Advertisement

पनुवानौला। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोला में स्थित मां भगवती के पौराणिक ऐतिहासिक मंदिर (माई थान) में दो दिवसीय अखंड रामायण का आयोजन हुआ। इस मौके पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

Advertisement

पनुवानौला के भगवती मंदिर (माई थान) में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ग्राम सभा खोला, खसपड़, क्वेरली, पनुवानौला के ग्रामीणों व अन्य क्षेत्रवासियों ने शिरकत की। 21 जनवरी, 2024 विक्रम संवत २०८० पौष शुक्ल एकादशी से नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मूर्तियां स्थापित की गई।

Advertisement

22 जनवरी 2024 पौष शुक्ल द्वादशी को 12:20 बजे अपराह्न प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कुल पुरोहित पंडित गोपाल दत्त डालाकोठी एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा संपन्न किया गया। मुख्य यजमान गोविंद सिंह गैड़ा थे, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग दिया।

भजन-कीर्तन एवं भंडारे के साथ इस आयोजन का समापन किया गया। राम मंदिर पूर्व में श्रीमती कलावती देवी द्वारा अपने पिता स्व. उदे सिंह गैड़ा की स्मृति में बनवाया गया था। जो कि जीर्ण-शीर्ण हो गया था। कलावती देवी द्वारा क्षेत्र के अनेकों मंदिरों एवं विद्यालयों का निर्माण कराया गया था।

Advertisement

समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा कलावती देवी का स्मरण भी किया गया। कार्यक्रम में हरीश गैड़ा, महेश्वर सिंह गैड़ा, बची सिंह गैड़ा, दीपक गैड़ा, चंदन सिंह गैड़ा, गिरधर सिंह गैड़ा, मोहन सिंह गैड़ा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा यहां पनुवानौला में स्थित डाना गोल्ज्यू मंदिर में भी व्यापारियों व स्थानीय जनता द्वारा पूजा अनुष्ठान, भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।

Related News